एक भारत की कल्पना जिसमे हर गरीब अमीर को हो शिक्षा का अधिकार, यही सोच रखते IIT के छात्रों ने मुफ्त शिक्षा देश के सभी बच्चो को देने की ठनी है। एक बेहतरीन तरीके के विकास से मोबाइल पे तैयारी करने की विधि निकली है। जिस तरीके से मोबाइल हर घर तक पहुंच चूका है ठीक वैसे ही एक बेहतर शिक्षा भी इन तक पहुचने के क्रम में इन छात्रों का मुहीम सार्थक होता दिख रहा है।
बिना कुछ पैसे लिए, हर चैप्टर के बेहतरीन सवाल को पहले तैयारी कर रहे छात्र तक पहुचाया जाता है और फिर उस से जुड़े कांसेप्ट पर चर्चा किया जाता है। अभी तक सैकड़ो से जयादा बच्चे इसे जुड़े है और अब हर छात्र नए छात्रों को जोड़ता जा रहा है। देश में इस तरीके के तकनीक से शिक्षा का सम्पूर्ण विकाश संभव होगा।
15 IIT के छात्र करा रहे है तैयारी
आनंद कुमार को आदर्श मानते IIT के छात्रों ने किया है ये कमाल का प्रयास जहा हज़ारो छात्रों मुफ्त में IIT की तैयारी कराया जा रहा है। अलग अलग IIT में पढ़ रहे छात्र ने एक साथ इस काम को अंजाम दिया है। इसकी शुरूवात कर देश को प्रगति की नयी रह दिखने का कदम उठाया है इन छात्रों ने।
हर छात्र-छात्राओं को बताये और जोड़े
इस मुहीम में शामिल हो बेहतर भविष्य देने के लिए मात्र ये करना है:
1. Eckovation app डाउनलोड करे : Click Here
2. ये ग्रुप ज्वाइन करे: 681729
15000 से ज्यादा बच्चो ने इस पर फाइनल रेविसिन करना शुरू कर दिया है।
