ठण्ड के इस महीनो में जीवनशैली में बदलाओ आते है की क्या कहे।
कुछ इसी तरह की 15 चीज़ो का मिश्रण है ये
1. चाय पे चाय, अदरक दाल के चाय
2. क्विंटल कोयला खरीद लीजिए और सकते रही आग
3. रजाई ओढ़ कर ही बाहर निकले
4. गाती बांध के जाये स्कूल, साइकिल रोंदते हुए
5. बनवा लीजिए कुछ ऐसा ही मफ़लर
6. और हा, खाने का लुफ्त कुछ इस तरीके से रज़ाई में ही ले
7. नए तरीके के पहनावे का करे अविष्कार
8. कही भी मिले कम्बल के साथ जगह तो बस फैल जायें
9. ऐसे बाहर तो क्या अंदर भी न घूमे
10. इसे आत्महत्या कहा जा सकता है..! नहाना जुल्म है
11. “ट्रैन टाइम पे है”, ठण्ड में ये लाइन अगर आपको सुनाई दिया तो यकीन मानिये कोई बेवकूफ बना रहा है या आप सपने में है
12. ये जानलेवा है, न करे ऐसे
13. जिम्मेदारियों से न बचे, क्युकी इस ठण्ड में भी बच्चे स्कूल और किसान खेतो को नहीं छोड़ते

14. सड़क पर बहुत ही ज्यादा सावधानी से चले इस घने कुहासे में
15. कुछ करे चाहे नहीं पर हो सके तो एक गरीब को पुराना ही सही कम्बल जरूर दान दे
Thanks for loving the initiative, follow us on facebook
