अगस्त का जिक्र होते ही अचानक हमारे मन में 15 अगस्त को लेकर एक छवि दौर पड़ती है और हो भी क्यूँ न आखिरकार इस दिन हम आज़ाद जो हुए थे | जी हाँ..आज़ादी..एक शब्द एक परिचय एवं एक एहसास ! क्या आपने कभी सोचा है की बिना आज़ादी के क्या हम इतने विकसित एवं खुशहाल हो पाते |
एक खुला मन आज़ादी के बंधन में बढ़ता नहीं रेंगता है ऐसे में आज़ाद भारत के युवापीढ़ी में से एक होने के नाते मुझे भी अपनी आजादी पर गर्व है | अगस्त आते ही सोचने लगता हूँ की आगे की तैयारी कैसे करूँ| दिल में देशभक्ति की पुकार बड़ी प्रबल हो उठती है ऐसे में इस आजादी हम आपको 5 ऐसी हस्तियों से मिलवाने जा रहे है जो आपका सर फक्र से ऊँचा कर देंगे |
(1) दसरथ मांझी: यदि आपने “Manjhi, The Mountain Man” नहीं देखी है तो जरुर देखे | एक छेनी एवं एक हथोडी से पहाड़ का सीना फाड़ लाखों लोगो की तक़दीर बदल देने वाले इस सच्चे भारतीय ने हमे ये सिख भी दी की “ज़िन्दगी में अगर कुछ ठान लिया है तो उसपे पुरे दिलो जान से भीड़ जाओं आखिरी दम तक | चाहे वो कोई चुनौती हो या फिर विशाल पहाड़|
(2) महेंद्र सिंह धोनी: ऐसे देश में जहाँ क्रिकेट धरम से कम नहीं वैसे देश में महेंद्र सिंह धोनी की कहानी एक हीरो समान हो सकती है | भारत को इंटरनेशनल स्टेज में नंबर 1 बनाने से ले विश्वकप दिलाने तक धोनी हर चीजो को स्टाइल के साथ फिनिश करने पर बिलीव करते है | उनके द्वारा श्रीलंका के विरुद्ध 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में खेली गयी पारी निश्चित रूप से खेल प्रेमियों द्वारा लम्बी समय तक याद किया जायेगा |
(3) आनंद कुमार: सुपर 30 के संस्थापक एवं एक समाज सुधारक | समाज में टीचर नंबर 1 के रूप में स्थापित आनंद रामानुजम क्लासेज के जरिये समाज के दबे कुचले वर्ग के बच्चों को फ्री में कोचिंग सुविधा मुहैया करा उनके जीवन में भी शिक्षा के रंग भर रहे है | आनंद कुमार जी को शिक्षा को ले अपने योगदान के वजह से कई राष्ट्रिय एवं अंतराष्ट्रीय सम्मानों से भी नवाजा जा चूका है |
(4) बिन्देश्वर पाठक: सुलभ इंटरनेशनल का नाम तो सुना ही होगा आपने | भारत में सैनिटेशन एवं बाथरूम एक्सेस की समस्याओं को समझते हुए दशको पहले बिन्देश्वर जी ने सुलभ सौचालय की परिकल्पना की थी | आज इसमें कोई संदेह नहीं की इस अन्तराष्ट्रीय संस्थान के 50000 वालंटियर्स पाठक जी के नेतृत्व में स्वच्छ भारत के सपनो में एक नया आयाम जोड़ रहे है |
(5) डॉ.मानस बिहारी वर्मा: लाइट कॉम्बैट मिसाइल रेंज के जिस फाइटर तेजस विमान का सपना वर्मा जी ने कभी मिसाइल मेन कलाम जी के साथ बुना था उसे उन्होंने इस साल पूरा कर देश के Arsenal में एक नयी जान फूंक दी | हालाँकि किसी निजी कारणों से वे इस कार्यक्रम में शरीक नहीं हो पाए थे परन्तु इस बिहारी ने निश्चित रूप से अपने अविष्कार से पुरे दुनिया का ध्यान अपने ओर आकर्षित किया |
