चुनाव में जहा नेता और पार्टी जनता को लुभाने में लगी है वही बिहारी IAS अधिकारी ने ये प्रण लिया है की नागरिको को उनके वोट की अहमियत बता शत प्रतिशत मतदान करायेगे। दूसरे चरण में बांका जिले में होने वाले चुनाव को लेकर, बांका के IAS अधिकारी डीएम कुंदन कुमार और डी.डी.सी अभिलाषा शर्मा ने अनोखी पहल शुरू की है, ‘शत प्रतिशत मतदान – हो बांका की पहचान’
लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को जागरूक चुनाव पाठशाला द्वारा किया जा रहा है l EVM एवं VVPAT संबंधित जागरूकता के लिए मतदाताओं को समझाया गया एवं जागरूकता वीडियो EVM VVPAT “भारत की मिसाल” Tab के द्वारा दिखाया जा रहा है। मतदाताओ को उनके स्थानीय भाषा में भी समझाया जा रहा है और सभी को 18 अप्रैल 2019 मतदान करने की शपथ भी दी जा यही है।
इस पहल में ये 5 इनोवेटिव तरीके अपनाये जा रहे है:
1. महिला वोटर पर विशेष ध्यान दे कर उन्हें भरपूर जागरूक किया जा रहा है जहा वो पुरे परिवार को वोट देने पहुंचे
2. क्या बड़े – क्या बच्चे, सबको देश का महा त्योहार मनाना है, स्कूलों में भी अभिभावकों को बुला कर बच्चो के बीच जागरूक किया जा रहा है
3. सिग्नेचर कैंपेन से अधिकारियो को भी प्रेरित किया जा रहा है
4. जीविका महिलाये हाथो में मेहँदी लगा कर लोगो को कर रही है जागरूक
5. ब्लॉक लेवल पर हो रहा है युवाओ अलग अलग जागरूकता अभियान
लोकतंत्र की मजबूती के लिए वोट जरूरी
