बिहार का नवरात्री कही से भी बंगाल के नवरात्री से काम नहीं होता, देश के दूसरे जगहों में शहर में मेला लगता है और बिहार में नवरात्री में पूरा शहर-गांव ही मेला बन जाता है। जहा देखिए बत्ती से सजा रोड और खूबसूरत पंडाल, पंडाल में देवी माँ की प्रतिमा।
लाखो की नौकरी भले ही हो, पर आज भी ये नवरात्री का पण्डाल देख कर वो वक्त याद आता हैं जब मम्मी पापा हाथ में 50-50 रूपय दे ते थे और मेंले में हम राजा बन कर जाते थे | गजब दिन था वो भी |
इस नवरात्री भी खूब सजा है बिहार, आओ बिहार की टीम आप के लिए ला रही है लगभग हर जिला से पंडाल का नज़ारा और देवी का दर्शन।
अब लुफ्त उठाई, बेहद खुबसुरत पण्डाल और देवी माँ की प्रतिमा का और अब ये भी शेयर नही करेगे तो क्या करेगे |
जरूर पूरा पोस्ट देखे
सबसे पहले बिहार के राजधानी पटना से नवरात्री का पंडाल
1. Patna Bailey Road
2. Dak Bunglow Road, Patna
3. Fraser Road, Patna
4. Boring Road, Patna
5. Thakurbadi Road, Patna
6. Nitish Kumar Mata ke darbar mein
देवी माँ का पंडाल अरवल से
छपरा के शानदार पंडाल और देवी का मूर्ति
1. मुनिसपल चौक का पण्डाल
2. गाँधी चौक का पण्डाल
3. साहेबगंज मे देवी जी
