बिहार में आफत की बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने 14 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया था, लेकिन इस अलर्ट के जोन में पटना शामिल नहीं था। पर यहां शुक्रवार की रात से आफत की बारिश हो रही है। इसने नगर निगम कर पोल खोल दी है। 1975 की बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं।
आम लोगों के साथ-साथ कई मंत्रियों तक के घरों में पानी प्रवेश कर गया है। अस्पतालों में व रेल लाइनों पर भी पानी आ गया है।
बिहार (Bihar) के कई जिलों में हो रही भारी बारिश की वजह से जनजीवन खासा प्रभावित हुआ है. कई जगहों पर ट्रेने रद्द की गई हैं तो कई जगह ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है. मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के मद्देनजर अगले कुछ दिनों में दोनों ही राज्यों में भारी से भारी बारिश हो सकती है. बारिश और बारिश के बाद बने बाढ़ जैसे हालात की वजह से अभी तक अकेले इन दोनों राज्यों में 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. बिहार में लगातार बारिश से राजधानी पटना की सड़कों और आसपास के इलाकों में जलभराव हो गया है.
1. शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा के आवास का हाल
2. राजनेंद्र नगर, पटना
3. पटना जंक्शन
4. नालंदा मेडिकल कॉलेज
5. JCB मशीन से लोगो को बचाया जा रहा है
6. नाव ही बन गया है इधर से उधर जाने का साधन
7. आधा से अधिक रिक्शा डूब जा रहा है
8. छपरा जंक्शन का हाल देखे
9.पटना जंक्शन का हाल देखे
10. बलिया-छपरा रेल प्रखंड
11. हाजीपुर के घर का हाल
