आज छपरा, सारण लोकसभा से एक ऐसा नामांकन हुआ है जिसने देश को हिला कर रख दिया है, लालू प्रसाद यादव ने नामांकन भर सभी को चौका दिया है। जी है दोस्तों निर्दलीय टिकट से लालू प्रसाद यादव ने नॉमिनेशन भरा है।
आज राजद सुप्रीमो, लालू प्रसाद यादव जी का बेल ख़ारिज हो गया और इसके बाद ये न्यूज़ आया की लालू प्रसाद ने पर्चा भर दिया तो सभी चौक गए। मगर चौकिये मत, ये लालू वो लालू नहीं है।
ये लालू प्रसाद यादव मढ़ौरा के है जो की ये लोकसभा इलेक्शन ही नहीं, पंचायत चुनाव से लेके पूरा राष्ट्रपति तक का चुनाव लड़ चुके है। खुद को समाज सेवक मानते और बताते है।
बीजेपी से राजीव प्रताप रूडी उमीदवार है वही राजद से चन्द्रिका राय उतर रहे है। इन सब के बीच शायद तेज प्रताप भी चुनाव में उतर कर सबको सरप्राइज दे सकते है।
सारण- लोकसभा क्षेत्र
दूसरी आजादी के प्रणेता लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जन्मभूमि सारण संसदीय क्षेत्र हमेशा से हाईप्रोफाइल रहा है। यह धरती लोक सांस्कृतिक के जनक भिखारी ठाकुर के लोक नाट्य के कारण भीअंतरराष्ट्रीय पहचान रखती है। सारण संसदीय क्षेत्र 1967 तक कांग्रेस का गढ़ था। इसके बाद भाजपा और राजद में मुकाबला होता आ रहा है। 1977 में पहली बार यहां से लालू प्रसाद यादव सांसद बने। वे यहां से 1989, 2004 और 2009 में जीतकर सांसद पहुंचे। 2014 में भाजपा के राजीव प्रताप रूडी ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को हराकर यह सीट जीती। इसके पूर्व वे 1996 व 1999 में भी यहां से सांसद रहे।
