जीतन राम मांझी, बिहार के CM के बाद, HAM के साथ आ कर बिहार में एक नया इतिहास बनाने के लिये अग्रसर है| AaoBihar को दिये विशेष interview में उनका कहना है की, BJP में जाने का उनका कोई खास इरादा नहीं है| इसी interview में AaoBihar को शुभकामनाये देते हुए, इसकी शुरुआत पर अपनी खुशी जाहिर की|
– सबसे पहले आपकी राय AaoBihar पे, क्या लगता है आपको इश्स तरह की शुरुआत बिहार के लिये किस तरीके से फायदेमंद हो सकती है?
हमारा यही दृष्टिकोण है कि बिहार आगे बढ़े , लोगों में जागरुकता हो, लोग बिहार को अच्छे तरीके से जाने और समझे और AaoBihar कि तरह का इनिशियेटिव लेता है तो ये तो बहुत खुशी की बात है| हमारा परस्पर सहयोग रहेगा और उम्मीद करते है कि बिहार को आगे ले जाने में आप और आपकी टीम का भी सहयोग हमें मिलेगा।
– BJP में शामिल की आसनकाये लगाई जा रही है आपकी, आप क्या विचार इसपर है
बीजेपी में जाने का मेरा कोई दृष्टिकोण नहीं रहा है और ना ही अभी है| हम अपने आप में चुनाव लड़ेगे, प्री पोल तक किसी से समझौता नहीं करेंगे, अगर जो अभी हमको विश्वास हो रहा है और जितना उत्साह है मुझे लगता है कि हमें clear मेजोरिटी मिलेगी| अगर मेजोरिटी नहीं मिली तो किसी से मदद लेना होगा तो मदद लेंगे और किसी को मदद करना होगा तो मदद करेंगे और किससे मदद लेंगे| नीतीश कुमार को छोड़कर किसी भी दल से मेरा मदद लेना देना हो सकता है, जिसमें भाजपा भी है लेकिन पोस्ट इलेक्सन|
– बिहार चुनावों में आपका मुख्य एजेंडा क्या है ?
13 दिनों के अंदर हमने जो 34 निर्णय लिये वो बिहार के हर सेक्सन के लिए है| सब गरीबों के लिए ही किया है जिसमें सवर्ण,मुसलमान, किसान, एससी एसटी, महिलाएं सभी शामिल है , हर वर्ग, हर सेक्सन के लिए निर्णय लिया है| हमें तीन महिना समय देते तो हम सारे निर्णय लागू करा देंते, लेकिन नीतीश ने सारे निर्णयों को कैंसिल करा दिया तो इस इलेक्सन में हमारा नारा रहेगा कि ‘कोई वादा करता है लेकिन हम तो कर के दिखाते है‘| इन्हीं सारे निर्णयों के फिर से इम्प्लिटेशन के लिए हमें फिर से जनता मौका दे, यही मेरा मेनिऱफेस्टों भी रहेगा।
– सोशल साइट्स पर बिहार के नेताओं में सबसे ज्यादा सक्रिय चेहरा है आप?
हमने इसकी जरुरत को महसूस कर लिया है, 18 को इसी विषय पर गेट टुगेदर का कार्यक्रम भी है| आज के वक्त में युवा इससे सबसे ज्यादा जुड़े हुए है, उनको सही दिशा देने के लिए यह 21वीं शताब्दी में ये बहुत जरुरी है इसलिए हमने अपनी सक्रियता इसपर बढ़ाई है।
-आप इसबार का चुनाव हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के तहत ही लड़ेगे या फिर नई पार्टी?
सब चरमबद्ध तरीके से होगा, मोर्चा के तहत संगठनात्मक तरीके से हम करने वाले है 20 अप्रैल को इसपर कोई बड़ा निर्णय लेंगे।
Interview taken by Maushmee Singh, exclusive for AaoBihar
