लोगो को ख़बर चाहिए और आधी-अधूरी बात सुन कर लोगो को बदनाम कर देते है। कोई परीक्षा करने वाले स्टेट बोर्ड ये दावा नहीं कर सकते जहाँ कर्रप्शन नहीं है। UP में जो इस बार चोरी हुई है सब तक पहुँचा है।
नितीश सरकार को सलाम है, एग्जाम में चोरी को जीरो तक ले गए है जिस परिणाम स्वरुप इस नतीजे के बाद भले ही 35 % विद्यार्थी ही पास हुए हो पर बिलकुल ईमानदारी से पास हुए है। आज मीडिया इस चीज़ की खिल्ली उड़ा रहा हो मगर जल्द ये वक़्त आएगा जब इनकी ही सफलता की कहानी लिखेंगे। UPSC का रिजल्ट आने ही वाला है और चर्चा बिहार का फिर से होगा ही।
आप सबसे अनुरोध है, जिस सही कदम को बिहार में इस बार नितीश कुमार ने उठाया है उसको सलाम करे ताकि फिर से चोरी परीक्षा का हिस्सा न बने। अजीब बात है कुछ अखबारों का, चोरी करो तो बदनाम, ईमनदारी करो तो बदनाम।
गर्व है इस रिजल्ट पर और अगली बार इस 35 % को बिहार 70 के ऊपर ले जायेगा।
