पठानकोट में एयरफोर्स स्टेशन पर हुए आतंकी हमले में बिहार के भी एक जवान के शहीद होने की सूचना है। बिहार के सीतामढ़ी जिले के पुपरी के बलहा के रहने वाले अजित कुमार ठाकुर के भी पठानकोट के आतंकी मुठभेड़ में शहीद होने की खबर मिली है। अजित कुमार ठाकुर के शहादत की खबर मिलते ही पूरे बिहार में शोक का माहौल व्याप्त हो गया है। उनके गांव मे मातमी सन्नाटा छाया हुआ है। अब शहीद के शव के आने का सब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
उनकी मौत की खबर सुनते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. जिसने भी सुना उनके परिजनों से मिलने के लिए घर पहुंचने लगा. धीरे-धीर गांव और आसापास के इलाके के लोग भी इकट्ठा हो गए.
गौरतलब है कि पठानकोट के एअरफोर्स स्टेशन में हुए हमले के चौथे दिन भी लगातार मुठभेड़ जारी है. जिसमें अब तक देश ने 7 जवान खोए हैं. जबकि 6 आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन युनाईटेड जेहाद काउंसिल ने ली है. जिसके बारे में कहा जा रहा है ये 13 आतंकी संगठन को मिलाकर बनाया गया एक फ्रंट है.
इस हमले को लेकर प्रधानमंत्री एक उच्चस्तरीय बैठक बुला चुके हैं. जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, रक्षा सचिव और कई बड़े अधिकारी शामिल थे. इस हमले की वजह से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने चीन यात्रा रद्द कर दी है.
इससे पहले एनएसजी के आईजी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियों का संयुक्त ऑपरेशन जारी है, अब तक चार आतंकियों को मार गिराया गया है। साथ ही दो आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है, उन्होंने कहा कि ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक पूरी तरह एयरबेस से आतंकियों के खात्मे की पुष्टि नहीं हो जाती।
बिहार शहीद राजीव कुमार की शहादत पर श्रधांजली अर्पित करता है।
