कुछ बातें होती ही स्कूल में थी, लाजबाब दिनों में होने वाली चन्द तस्वीरों को इस तरह उतरा गया है की खो जायेगे आप फिर उन यादो में। मुश्किल आज बस इतना ही है की पाना अब फिर से मुश्किल है इन दिनों को,
सुकून है की काम से काम यादें तो है जो गुदगुदा देती है कुछ इस तरह से।
ये आपके सामने प्रस्तुत है..
1. कुछ सीखना सिखाना और गुनगुना
2.Maths के फॉर्मूले ! क्यों बनाये जाते थे ये
3. बस्ता हमारा तुम्हारा
4. हमेशा का लक्षमण रेखा, पास होने का फार्मूला
5. सुबह की प्राथना भला भूले तो भूले कैसे
6. आखरी पेज कॉपी का, साल भर की याद नज़र जाती थी
7. वक़्त के पबंध शाम रहते थे खेलना जो होता था
8. चाहे कुछ भी हो यार, बहुत याद आता है बार बार, मेरा स्कूल वाला प्यार
ये अगर खुद पढ़ कर निकल जाये तो ध्यान रखियेगा कही आपके मित्र इससे खो न दे।
इसलिए बिना देर किये अभी ही यादें बांटे।
और हाँ हमें मत भूले, फेसबुक पर जरूर Like करे
