भारत में और बिहार में शिक्षा का भला यहाँ के मिनिस्टर कितना करेंगे ये बताना बेहद मुश्किल सवाल है पर एकता कपूर के सीरियल से मशहूर हुई, माननीय शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी जी को देश का मनोरंजन खूब करना आता है। इस बार मनोरंजन में दूसरे पात्र बने बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी।
सिलसिला कुछ इस तरह शुरू हुआ, जब अशोक चौधरी साहेब ने टैग कर स्मृति जी से पूछा, की भारत का नया शिक्षा नीति कब आ रहा, क्या अभी तक 2015 में ही जी रहा है भारत।
इसके जबाब में कहानी को कही से कही ले जाने में माहिर मंत्री महोदया ने ट्वीट किया, की अशोक साहेब आप एक महिला को Dear कैसे लिख रहे है।
फिर बात बढ़ गयी और ट्वीट की झड़ी सी लग गयी
शाम को तेजस्वी जी भी मैदान में कूद पड़े ताकि साथी का आवाज़ कमज़ोर न पड़ जाये
