संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2018 का परिणाम घोषित कर दिया है.
UPSC ने सिविल सेवा परीक्षा 2018 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। जहां आईआईटी बंबई से बीटेक की पढ़ाई करने वाले कनिष्क कटारिया ने सिविल सेवा परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया है।

इस बार भी बिहार के सबूतों ने बाजी मारी है। नालंदा जिले के सौरभ सुमन यादव ने 55वां रैंक हासिल किया है। इसी तरह बेगूसराय जिले के रामदीरी नकटी टोला निवासी गौरव गुंजन को 262 रैंक प्राप्त हुआ है। वहीं, पटना के बड़े उद्योगपति कमल नोपनी के बेटे आयुष नोपनी को 151वी रैंक मिला है। जानकारी के मुताबिक पटना से इस बार ज्यादा कैंडीडेट्स पास हुए हैं। पटना के ऋषभ मंडल को 58 रैंक मिला है। वे पटना के दीघा के रहने वाले हैं। उम्मीदवार अपना रिजल्ट www.upsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।
महिलाओं में 23 साल की सृष्टि ने किया टॉप

यूपीएससी टॉपर लिस्ट में पांचवें स्थान पर आईं महिला अभ्यर्थी भोपाल की सृष्टि जयंत देशमुख पेशे से केमिकल इंजीनियर हैं। महिलाओं में सृष्टि पहले स्थान पर रही हैं। उन्होंने पहली बार ही यूपीएससी की परीक्षा दी थी, जिसमें उन्हें देश भर में पांचवां स्थान मिला है। सृष्टि के पिता जयंत देशमुख भी पेशे से इंजीनियर हैं, वहीं उनकी मां सुनीता शिक्षिका हैं।
बिहारियों द्वारा बनाया गया Mobile App, बना भारत का WhatsApp: यहां देखें
तो वहीं सफल हुए उम्मीदवारों के लिए पर्सनल इंटरव्यू की परीक्षा 4 फरवरी 2019 से शुरू की गई थी। यह परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग के धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली-110069 कार्यालय में आयोजित की गई थी। IAS के लिए 180, IFS के लिए 30, IPS के लिए 150, सेंट्रेल सर्विसेज ग्रु ए के लिए 384 और Group B सेवाओं के लिए 68 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। आपको बता दें कि इस बार फाइनल रिजल्ट में 759 परीक्षार्थी परीक्षा में सफल हुए। इनमें सामान्य वर्ग के 361, ओबीसी के 209, एससी के 128 और एसटी के 61 परीक्षार्थी शामिल हैं।
अगर कोई भी उम्मीदवार इन नतीजों से जुड़ीं और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहता है कि तो वह सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच व्यक्तिगत रूप से यूपीएससी ऑफिस आ सकता है या फिर 23385271 /23381125 / 23098543 पर फोन कर जानकारी ले सकता है। यूपीएससी उम्मीदवारों के मार्क्स रिजल्ट के 15 दिनों के भीतर जारी कर दिए जाएंगे। फाइनल मेरिट सितंबर-अक्टूबर, 2018 में आयोजित मुख्य परीक्षा और फरवरी-मार्च, 2019 में आयोजित इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर जारी की गई है। इस बार कुल 759 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। इनमें जनरल कैटेगरी के 361, ओबीसी के 209, एससी के 128 और एसटी के 61 उम्मीदवार शामिल हैं।
आपको बता दें कि यह परीक्षा देश में में नौकरशाही के सर्वोच्च पदों के लिए आयोजित की जाती है। सिविल सेवा परीक्षा के जरिए ही देश में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस), भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस), भारतीय इंजीनियरिंग सेवा (आईईएस) और भारतीय रेलवे यातायात सेवा (आईआरटीएस) के लिए अफसर चुने जाते
